home minister narottam mishra denies possibility of lock down in Madhya pradesh again

मध्य प्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया स्पष्ट:

भोपाल – मध्य प्रदेश मैं लॉकडाउन लगने की कोई संभावना नहीं है, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडियकर्मियों से बात करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में फिर से लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है, गृह मंत्री ने लोगों से लॉकडाउन लगने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है, उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार के पास इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

नातोत्तम मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन लगने की अफवाहों/ख़बरों के चलते प्रदेश की मंडियों में अचानक आवक बढ़ गई है, किसान अपनी फसल लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं, उन्होंने कहा इसमें जल्दबाजी की कोई आवश्यकता नहीं है, उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया है कि किसानों को उनकी उपज की खरीद पर चिंता नहीं करनी चाहिए, सरकार उनकी फसल का एक-एक दाना खरीदेगी, इसके लिए उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *