shivraj singh chauhan wants MSP for vegetables to give benefits to farmers

शिवराज सिंह लाना चाहते हैं सब्जियों का एमएसपी, अफसरों से प्लान माँगा:

भोपाल – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सब्जी और फल उगाने वाले किसानों के लिए केरल की तर्ज पर सब्जियों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू करने के बारे में सोच रहे हैं, सरकार ने इसके लिए प्रयास भी शुरू कर दिए हैं, मुख्यमंत्री ने सोमवार को देर शाम मंत्रालय में सब्जियों के मूल्य को लेकर अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली, उन्होंने MSP लागू करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से दो दिन में प्लान मांगा है, शीघ्र ही आगामी बैठक में इसी पर नीतिगत फैसला लिया जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारीयों से कहा कि वो MSP को सब्जियों पर कैसे लागू किया जा सकता है इसक सन्दर्भ में विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत करें, उन्होंने कहा किसानों को सब्जी की उपज पर नाम मात्र का ही पैसा मिलता है वहीँ उपभोक्ता को काफी अधिक कीमत पर सब्जियों को खरीदना पड़ता है, सारा मुनाफा बिचौलिये कमा रहे हैं, किसान और आम आदमी लुट रहा है, उन्होंने किसानों का मुनाफा कैसे दोगुना हो, इस पर चर्चा कर रिपोर्ट मांगी है. इससे पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी कहा था कि हम सब्जियों को MSP के दायरे में लाने जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *