covid centre caught fire doctors playing life to save corona patients lives without ppe kit

ग्वालियर में कोरोना सेंटर में लगी आग, 2 मरीज झुलसे, ICU में भर्ती 9 कोरोना पेशेंट दूसरी जगह शिफ्ट, 2 महिला डॉक्टरों ने बिना PPE किट पहने सभी 9 मरीजों की जान बचायी:

ग्वालियर – ग्वालियर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य के कोविड केयर सेंटर के ICU में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई, अचानक लगी इस आग में वहां भर्ती 9 मरीजों में से 2 मामूली झुलस गए, एक वेंटीलेटर भी जल गया, सभी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, उल्लेखनीय बात यह है दोपहर करीब 2 बजे आग की सूचना मिलते ही दो बहादुर महिला डॉक्टर बिना PPE किट पहने तुरंत वार्ड में पहुंचीं क्योंकि PPE किट पहनने का वक्त नहीं था, उन्होंने बहादुरी से बचाव कार्य किया और सारे मरीजों को बचा लिया, उनका साथ वहां के दूसरे डॉक्टरों और स्टाफ ने भी दिया.

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, अचानक लगी इस आग से ICU में धुंआ भर गया, ICU में भर्ती सभी 9 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे, डॉक्टरों और स्टाफ की मदद से गनीमत रही कि सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अस्पताल के स्टाफ ने फायर उपकरण की मदद से आग बुझाने की कोशिश की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *