CM shivraj singh chauhan announced night curfew in 5 districts in madhya pradesh

मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का अंदेशा, प्रदेश के 5 शहरों में कल से रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा रात्रि कर्फ्यू:

भोपाल – मध्य प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में दोबारा से लॉकडाउन नहीं लगेगा, सरकार ने 5 शहरों में रात्रि कर्फ्यू और पाबंदियां लागू करने का फैसला लिया है, रात्रि कर्फ्यू वाले शहर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा हैं जहां शनिवार यानी 21 नवंबर से हर दिन रात 10 से सुबह 6 बजे तक यह कर्फ्यू रहेगा, सरकार ने राज्य में 8वीं तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला भी लिया है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाकर कोरोना की स्थिति के संदर्भ में सुझाव प्राप्त किए जाएं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से लोगों को मास्क के उपयोग को सख्ती से लागू करवाने का निर्देश दिया, इस मामले में ढिलाई बरतने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है, मुख्यमंत्री ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल कमाण्ड सेंटर सक्रिय रहें और कोरोना मरीज़ों के आइसोलेशन की समुचित देखरेख भी सुनिश्चित की जाए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल और इंदौर में गुरुवार को अपेक्षाकृत अधिक संख्या में आए पॉजीटिव मामलों को लेकर शुक्रवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन जिलों के जिलाधिकारियों से चर्चा की, मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता के निरंतर प्रयास पर जोर दिया जिसमे एनजीओ को भी शामिल किये जाने की जरूरत भी है, मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग कहा कि लोग घरों से अधिक बाहर न निकलें और विवाह समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोग सीमित संख्या में ही शामिल हों और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए, इस बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *