imarati devi has not resigned even after 8 days her defeat in by election

हार के 8 दिन बाद भी इमरती देवी ने मंत्री पद से नहीं दिया इस्तीफा, प्रभात झा ने उनके मंत्री होने पर किया सवाल:

भोपाल – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट के तीन मंत्री गत उपचुनाव में हार गए हैं लेकिन उन्होंने अभी तक इस्तीफ़ा नहीं दिया है सिवाय एक मंत्री एदलसिंह कंसाना जिन्होंने ने अपनी स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है, इमरती देवी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वे कब इस्तीफा देंगी, हालांकि मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने जरूर अपने इस्तीफे देने की बात कही है.

इमरती देवी और अन्य मंत्री के इस्तीफ़ा न देने पर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने भी टिप्पणी की है उन्होंने कहा है कि हारने के बाद कोई मंत्री नहीं रहता, उन्होंने अपनी टिप्पणी में मंत्रियों को संकेत दिया और कहा कि कैबिनेट की मीटिंग होने तक हारे हुए मंत्री खुद ब खुद हट जाएंगे, हालांकि इमरती देवी बयान दे चुकी हैं कि वह हारी नहीं हैं, सरकार हमारी है, जो जीत गए हैं, वह एक हैंडपंप भी नहीं लगवा पाएंगे.

याद रहे अभी हाल में संपन्न 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी और 9 सीटों पर उसको हार प्राप्त हुई थी, हारी हुई इन सीटों पर शिवराज सरकार के 3 मंत्रियों की सीट भी थीं, जिसमे इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया भी शामिल हैं जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे के हैं, समझा जा रहा है इन मंत्रियों को किन्ही और सरकारी निगमों के पदों पर एडजस्ट किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *