भोपाल – मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के कुल 597 नए मामले सामने आए हैं, प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमण से बीमार हुए लोगों की संख्या 184524 तक पहुंच गई है, राज्य में पिछले 24 घंटों में मरने वालों की संख्या 2 है, जिससे प्रदेश में कुल मरने वालों की संख्या 3092 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल और हरदा में एक-एक मरीज की मौत हुई है, अब तक राज्य में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 714 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 499, उज्जैन में 98, सागर में 128, जबलपुर में 213 एवं ग्वालियर में 169 लोगों की मौत हुई हैं, लगभग हर जिले में कुछ न कुछ मौतों का आंकड़ा है.
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 141 मामले भोपाल जिले से आए हैं, जबकि इंदौर में 89 ,ग्वालियर में 27, सागर में 31 और जबलपुर में 29 नए मामले आए हैं, प्रदेश में कुल 1,84,524 संक्रमितों में से अब तक 1,72,436 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 8,996 मरीज़ों का इलाज चल रहा है, अब तक 745 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.