shivraj singh chauhan expressed his anger over arrest of republic tv editor in chief arnab goswami

अरनब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर शिवराज सिंह बेहद खफा, कहा गोस्वामी की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या, कांग्रेस के इशारे पर हुई है कार्रवाई:

मुंबई – मुंबई पुलिस ने बुधवार सुबह रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी को उनके घर से गिरफ्तार किया है, जिस तरह से गिरफ्तारी की गयी है उसके विरोध में कई भाजपा नेताओं ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे लोकतंत्र हत्या वाली कार्रवाई बताया है, उन्होंने कहा है यह कार्यवाही कांग्रेस के इशारे पर की गयी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘महाराष्ट्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कुचल दी गई है और लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया है, उन्होंने देश के प्रतिष्ठित पत्रकार अरनब गोस्वामी के खिलाफ कांग्रेस के इशारे पर की गयी एक बर्बर कार्रवाई बताया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कुत्सित मानसिकता एक बार फिर से सामने आ गई है, उन्होंने इस गिरफ्तारी की तुलना इमरजेंसी से की है जब लोकतंत्र को कुचला गया था, अभिव्यक्ति की आजादी छीन ली गयी थी, और पत्रकारों का भी दमन किया गया था.

शिवराज सिंह ने कहा कि ‘लोकतंत्र को कुचलने का और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रौंदने का महाराष्ट्र सरकार का ये प्रयास सफल नहीं होगा, जब भी किसी ने लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की है, तो अंतत: उसे परिणाम भुगतना पड़ा है, इस लोकतंत्र विरोधी कदम की कड़ी निंदा करता हूं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *