भोपाल – मध्यप्रदेश में मंगलवार को 28 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद कड़े इंतजाम कर लिए है, इन सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में 84 पैरामिलिट्री की कंपनी तैनात की गयी हैं, जिलों के लगभग 10,000 विशेष पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं, इसके अलावा एसएएफ की 30 कंपनी भी अतिरिक्त रूप से तैनात की गई हैं, कल प्रदेश में 3 और १० नवंबर को मतदान किया जाएगा.
अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए समीपवर्ती जिलों के पुलिस बल भी इन उपचुनाव क्षेत्रों में तैनात किये गए हैं, होमगार्ड के भी लगभग 6 हजार अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं, इसके अतिरिक्त जिला पुलिस के 10 हजार विशेष पुलिस अधिकारी भी ड्यूटी लगाए गए हैं. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने 578 अपराधियों को भी जिलाबदर कर दिया गया है.