भोपाल – मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपना चुनाव घोषणापत्र जारी कर दिया है, चुनाव से मात्र 5 दिन पहले जारी इस घोषणापत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगह नहीं दी गई है, पार्टी ने मध्य प्रदेश के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगवाने का वादा किया है.
याद रहे इस घोषणापत्र जारी होने से महज 5 दिन पहले ग्वालियर में अपनी एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों को मुफ्त टीका लगाने की पहले ही घोषणा कर दी थी, बाद में उन्होंने ट्वीट कर प्रदेश के हर नागरिक को कोरोना का मुफ्त में टीका लगाने की बात कही थी हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया था. अब घोषणापत्र में प्रदेश की जनता को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराये जाने का वादा किया है.
घोषणापत्र में किसानों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है, इसमें किसानों के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों और योजनाओं का जिक्र भी किया गया है, कुछ स्थानीय मुद्दों को भी जगह दी गयी है.