jyotiraditya scindia accusing former chief ministers kamal nath and digvijaya singh of being the biggest traitors

अपने चुनावी प्रचार में सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ठहराया मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ‘गद्दार’:

भोपाल – मध्य प्रदेश का उपचुनाव अपने पूरे सुरूर में पहुँच गया है सियासी आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है, सोमवार को भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश का ‘सबसे बड़े गद्दार’ ठहरा दिया, सिंधिया ने इन दोनों नेताओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने ‘भ्रष्ट’ सरकार चलाकर मतदाताओं के विश्वास को धोखा दिया है.

सिंधिया ने PTI के साथ बातचीत में अपना विश्वास जताया कि आगामी 3 नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा को बहुमत मिलेगा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिन 28 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें से 27 कांग्रेस की सीटें थीं, इसलिए भाजपा के पास हासिल करने के लिए सब कुछ है, जबकि कांग्रेस के पास खोने के लिए सब कुछ है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य राज्य में आपने विधायकों को इतनी बड़ी संख्या में पार्टी छोड़ते हुये देखा होगा, लगभग 30 प्रतिशत, इससे यह बहुत स्पष्ट हो गया है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की साझेदारी वाली कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को लेकर प्रदेश में विश्वास कम हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *