One more congress mla rahul lodhi resigns and joined bjp in madhya pradesh

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, विधायक राहुल लोधी बीजेपी में शामिल:

भोपाल – मध्य प्रदेश उपचुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है, दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं, उन्होंने अपना इस्तीफ़ा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सौंप दिया, उसके बाद राहुल लोधी ने आज ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया.

मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने बताया कि राहुल लोधी भाजपा में शामिल हो गए हैं, इसके साथ ही विधानसभा की सदस्यता छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं की संख्या अब 26 हो गई है. कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए लोधी ने कहा कि कमलनाथ की तत्कालीन सरकार जनता के काम नहीं हो पा रहे थे, अब जाकर भाजपा सरकार में तेजी से काम शुरू हुए हैं, इसलिए मैं आज भाजपा में शामिल हो रहा हूं.

राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की कुल संख्या 87 विधायक रह गए, विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं. सदन में वर्तमान में भाजपा के 107 विधायक हैं और चार निर्दलीय, दो बसपा एवं एक सपा का विधायक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *