corona positive mother delivered three corona negative babies in madhya pradesh

छतरपुर जिले की कोरोना संक्रमित महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ और निगेटिव:

भोपाल – छतरपुर जिले में एक सुखद आश्चर्यजनक घटना हुई है जहां एक कोविड पाज़िटिव महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है, ख़ुशी और राहत की बात यह है कि तीनों बच्चे स्वस्थ और कोविड निगेटिव हैं, छतरपुर निवासी माया चौरसिया ने भोपाल के एक निजी अस्पताल में एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया, माया को यह ख़ुशी 10 साल बाद मिली है, माया अभी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि उनके तीनों बच्चे स्वस्थ हैं.

याद रहे कोरोना काल के बीते 6 माह में राजधानी भोपाल में ऐसी 30 से ज्यादा डिलीवरी हो चुकी हैं, जिसमें मां कोविड पॉजिटिव थीं और बच्चे निगेटिव पैदा हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *