in mp by polls kailash vijayvargiya calls-digvijay-singh-and-kamalnath as chunnu munnu and artist

कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय और कमलनाथ को कहा “चुन्नू-मुन्नू”, दोनों को बताया कलाकार:

भोपाल – मध्य प्रदेश में उपचुनाव जैसे जैसे परवान चढ़ रहा है वैसे वैसे कांग्रेस-बीजेपी के एक दूसरे पर वार पलटवार जोरदार ढंग से शुरू हो गए हैं, दोनों पक्ष के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं, इस बीच, बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर तंज कसा है, विजयवर्गीय ने दोनों को चुन्नू-मुन्नू बताते हुए कहा है कि दोनों की विधानसभा चुनाव के दौरान हुईं रैलियों में 50-100 लोग ही आते थे, विजयवर्गीय ने तंज को और तेज कसते हुए दिग्विजय और कमलनाथ को कलाकार तक बता दिया.

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की सभाओं में आने वाली भीड़ पर तंज करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ”दोनों चुन्नू-मुन्नू (दिग्विजय-कमलनाथ) इतने कलाकार हैं कि जब विधानसभा चुनाव हो रहे थे तो मैं भी देख रहा था कि चुन्नू और मुन्नू की सभा में कितनी भीड़ है, मैं देख रहा था कि चुन्नू-मुन्नू की सभा में कभी 50 तो कभी 100 लोग होते थे, लोग इनकी सभा में आते ही नहीं थे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *