main bhi shivraj campaign started in Madhya pradesh in byelection

चुनाव अभियान में कांग्रेस नेता ने कहा शिवराज भूखे-नंगे परिवार से हैं, जवाब में भाजपा ने छेड़ा ‘मैं भी शिवराज’ अभियान:

भोपाल – उपचुनाव के ठीक पहले मध्य प्रदेश राजनैतिक उथल पुथल में कांग्रेस के नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कस्ते हुए अपनी एक शर्मनाक टिप्पणी में कहा कि शिवराज भूखे नंगे परिवार से है, मौके पर चौका लगाने में माहिर शिवराज सिंह चौहान और उनकी टीम ने ‘मैं भी शिवराज’ नाम से अभियान छेड़ दिया है, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “अगर गरीब परिवार से होना गुनाह है तो आज मैं कहता हूं- #मैं भी शिवराज. उन्होंने कहा अगले 24 घंटे के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तस्वीर के साथ अपना नाम बदल रहा हूं, मैं प्रदेश के हर कार्यकर्ता और जनता से निवेदन करता हूं कि संलग्न तस्वीर से अपनी डीपी बदलें और एक सुर में कहें ‘मैं भी शिवराज’.”

सोमवार को कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा था कि कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं और शिवराज भूखे-नंगे परिवार से.

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा, “मुख्यमंत्री शिवराज का पूरा राजनीतिक जीवन ही गरीबों को समर्पित रहा है, क्योंकि एक सामान्य परिवार का व्यक्ति, सामान्य परिवार और उनसे जुड़ी समस्याओं का दर्द समझता है, उनका यह अपमान मध्यप्रदेश के हर गरीब परिवार का अपमान है, और प्रदेश का एक एक व्यक्ति कांग्रेस को इसका जवाब देगा.

वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा, “मैं आज ‘बड़े उद्योगपति’ कमलनाथ से एक सवाल पूछना चाहूंगा, आपकी रईसी आपको मुबारक, पर ‘क्या गरीब परिवार से होना कोई गुनाह है? क्या किसान का बेटा होना शर्म की बात है? क्या समाज के गरीब तबके को आप जैसे ‘नामदार’ हेय दृष्टि से देखते हैं?” शर्मा कांग्रेस को “राजनीतिक शुचिता और मर्यादा दिलाते हुए उसको ओछी टिप्पणियां करने वाला बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *