इंदौर – मध्य प्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए चुनावी आचार संहिता लागू है पर इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जन्मदिन पार्टी में उप चुनावों की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है, आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में राज्य के पूर्व मंत्री व मौजूदा कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और सांवेर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
क्षेत्रीय पुलिस थाने के प्रभारी संतोष कुमार दूधी के अनुसार रविवार को ये कांग्रेस नेता इंदौर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर सांवेर कस्बे में बाकायदा शामियाना लगाकर शनिवार रात आयोजित एक जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए थे और उन्होंने इस कार्यक्रम को कथित तौर पर संबोधित भी किया था.
थाना प्रभारी ने बताया इस आयोजन के लिए रिटर्निंग अधिकारी से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी, जबकि सांवेर क्षेत्र में तीन नवंबर को होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है.