भोपाल – भोपाल कमिश्नर ने भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही की शिकायतों के आने के बाद लोकसेवा केंद्रों पर अब सीसीटीवी लगाये जाने का आदेश दिया है ताकि अब कैमरों से नजर रखी जा सके, संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम को इनकी निगरानी का आदेश दिया गया है वो अब यहां के नियमित दौरे करना करेंगे, यहां आने वाले लोगों के काम आसानी से हों और कहीं भी बिचौलिए सक्रिय न हों इसके लिए काम से आने वाले लोगों से भी फीडबैक लिया जाएगा, भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत स्वयं इसकी लगातार माॅनिटरिंग करेंगे.
कुछ ऐसी शिकायतें मिल रही थीं जिसमें कई बार एक ही व्यक्ति लोकसेवा केंद्रों पर सक्रिय नजर आते हैं, अक्सर सर्वर डाउन होने की शिकायत भी आ रही थी जिससे काम में देर होती थी, अधिकारियाें के मुताबिक लोगों के काम आसानी से हों, बेवजह देर न हो इसी के मद्देनजर यह व्यवस्था की जा रही है.
आदेश में व्यवस्था की गयी है कि एसडीएम समय-समय पर लोकसेवा केंद्रों में जाकर यहां आने वाले लोगों से बात करे, अगर लोगों को कोई समस्या है या कोई बिचाैलिया सक्रिय है तो उस पर वे कार्रवाई करने की व्यवस्था है, बीच बीच में सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग की समीक्षा भी की जाएगी, अगर कोई संदिग्ध गतिविधि वाला व्यक्ति नजर आता है तो उससे पूछताछ की जायेगी.