shivraj singh chauhan declined the possibility of organizing IIFA awards

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का मध्य प्रदेश में IIFA के आयोजन से इंकार, कहा – ऐसे तमाशे पसंद नहीं:

भोपाल – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से अपनी बातचीत में कहा कि राज्य में आईफा (IIFA)अवॉर्ड समारोह के आयोजन से इंकार कर दिया है, आज भोपाल में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे ऐसे तमाशे पसंद नहीं हैं, उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है, ऐसे में आईफा जैसे तमाशे की मध्य प्रदेश में कोई आवश्यकता नहीं है.

याद रहे कांग्रेस शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के इंदौर में आईफा के आयोजन का फैसला लिया था, जिसकी बड़े जोर-शोर से तैयारियां भी चल रही थीं, लेकिन कोरोना संकट आ जाने के बाद और फिर कांग्रेस की सरकार गिर जाने के बाद उस पर संकट के बादल छा गए, मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि आईफा के नाम पर कई उद्योगपतियों से पैसे उगाहे जाने की जानकारी उनको मिली है, जिसके बारे में सरकार पता लगाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *