shiromani akali dal withdraw its support to Modi Government opposing Agriculture bill

कृषि बिल के विरोध में अकाली दल ने एनडीए छोड़ा, मोदी सरकार को दिया बड़ा झटका:

चंडीगढ़ – मोदी सरकार के एनडीए 2, के कार्यकाल में शिवसेना के एनडीए छोड़ने के बाद दूसरा बड़ा झटका शिरोमणि अकाली दल ने दिया है जिसने किसान बिल के विरोध में अपनी ओर से लगातार केंद्र से नाराजगी जताई थी, कल शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह ने शनिवार को मीडिया से बातचीत कर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी कि अब उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा नहीं है, सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह पार्टी के कई सदस्यों की ओर से निर्णय लिया गया है, कि अब उनको एनडीए से बाहर आ जाना चाहिए.

अपने इस निर्णय से पहले सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने जापान को एक एटॉमिक बम (परमाणु बम) से हिला दिया था, अकाली दल के एक बम ने (हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिला दिया है, दो महीनों से कोई भी किसानों पर एक शब्द नहीं बोल रहा था लेकिन अब 5-5 मंत्री इस पर बोल रहे हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *