भोपाल – मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने मास्क न पहनने वाले कल के बयान पर माफ़ी मांगी है, उन्होंने बृहस्पतिवार को सुबह वीडियो जारी कर अपना बयान दिया है, अपने बयान में उन्होंने कहा कि मुझसे गलती हुई है जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं, अब मास्क पहनूंगा, उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वह भी मास्क पहनें.
नरोत्तम मिश्रा कल बुधवार को इंदौर में अपने चार अलग-अलग सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे जिनमे काफी भीड़ भी थी, लेकिन नरोत्तम मिश्रा ने अपने इन सभी कार्यक्रमों में बिना मास्क लगाए शिरकत की थी, जब मीडिया ने सवाल उठाया तो उन्होंने कहा, “मैं कभी मास्क नहीं पहनता”, उनके इस बयान के तुरंत बाद गृहमंत्री मिश्रा कांग्रेस समेत लोगों के निशाने पर आ गए थे.’
नरोत्तम मिश्रा के बयान और मास्क नहीं लगाए जाने का कांग्रेस ने जम कर विरोध किया उसने यह भी एलान किया कि जो भी व्यक्ति उन्हें मास्क पहनाने में सफल होगा उसको 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा, इस पर गृह मंत्री ने कहा था कि यह रकम मुझे मास्क पहनाने पर खर्च करने की बजाय लोगों की मदद में खर्च करें, हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री के कहने पर मास्क पहनना शुरू कर दिया था.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस विवाद पर माफी मांगने के बाद कांग्रेस ने कहा है – “देर आए दुरुस्त आए”. कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि गृह मंत्री अगर खुद मास्क नहीं पहने और प्रदेश की जनता से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना वसूला जाए, यह कैसा दोहरा कानून है ?.