मुंबई – सुशांत सिंह राजपूत हत्या/आत्महत्या जांच में ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान ड्रग्स चैट मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है, सोमवार रात से इस केस में दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई वॉट्सऐप चैट के हिस्से सामने आ रहे हैं जिसमे दीपिका के लिए D और करिश्मा के लिए K कोडनेम का इस्तेमाल किया गया था, इसमें दीपिका पादुकोण की वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट्स मिले हैं यह बातचीत दीपिका और करिश्मा के बीच 28 अक्टूबर 2017 को हुई थी.
एनसीबी के पास मौजूद स्क्रीनशॉट्स में हु बातचीत में ड्रग से सम्बंधित कुछ शब्दों की पुष्टि होती है, करिश्मा से हो रही बातचीत में दीपिका ‘hash’ और ‘weed’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं जो सामान्यतः प्रतिबंधित ड्रग्स से जुड़ी भाषा में hash का इस्तेमाल हशीश के लिए होता है, दोनों के बीच बातचीत में यह साफ नहीं है कि हैश और वीड का इस्तेमाल किसके लिए हो रहा है, यह वॉट्सऐप चैट दीपिका की मुश्किलें बढ़ा बढ़ा सकती हैं, अगर वे जांच के घेरे में आती हैं और इन सबूतों को मजबूत माना जा सकता है और दीपिका के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हो सकता है.