उज्जैन – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के उपचुनाव से फौरी पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है, मुख्यमंत्री ने उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से प्रदेश के 22 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा के 4 हजार 686 करोड़ रुपये की एक बड़ी राशि डाली है, मुख्यमंत्री ने इस सभा में मध्यप्रदेश के किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार किसान हितैषी सरकार है, और परिस्थिति में सरकार किसानों के साथ खड़ी है, सरकार का पूरा ध्यान किसान और खेती के ऊपर है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरकार में आते ही उनकी सरकार ने किसानों की प्रधानमंत्री फसल बीमा की पुरानी किश्त भरने का काम किया है, उन्होंने कि कहा मध्यप्रदेश में कोई भी मंडी बंद नहीं होगी, प्रदेश के किसान को यह सुविधा दी गई है कि वह चाहे तो अपने खेत से या अपने घर से भी अपनी उपज बेच सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के चलते कारखाने और उद्योग-धंधे बंद हो गए हैं, टैक्स आना बंद हो गया, पैसे की बेहद तंगी है उसके बावजूद प्रदेश सरकार ने ढाई सौ करोड़ रूपये का प्रीमियम किसानों का भरा है और किसानों की जिंदगी को पटरी से उतरने नहीं दिया, गेहूं खरीदी में हमने पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ दिया.