union minister harsimrat kaur resigned from the government in protest against the agricultural bills

कृषि विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का इस्तीफा, मोदी सरकार को बड़ा झटका:

नई दिल्ली – संसद में प्रस्तावित कृषि विधेयकों पर एनडीए में फूट पड़ गई है और मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा है, संसद में पारित कृषि विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने सरकार से इस्तीफा दे दिया है, इससे पहले लोकसभा में अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने बिल के विरोध में चेतावनी देते हुए ऐलान किया था कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में सरकार से इस्तीफा देंगी, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल मोदी सरकार में अकाली दल की एकमात्र प्रतिनिधि थीं.

हरसिमरत कौर ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है, उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है, किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने का गर्व.

अकाली दल, बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी है, लोकसभा में बोलते हुए आज अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने साफ कहा कि शिरोमणि अकाली दल इस बिल का सख्त विरोध करता है, हर बिल, उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर आए इन तीन बिलों से पंजाब के 20 लाख हमारे किसान प्रभावित होने जा रहे हैं, 30 हजार आढ़तिए, 3 लाख मंडी मजदूर, 20 लाख खेत मजदूर इससे प्रभावित होने जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *