prime minster narendra modi inaugerated 1.75 lakh homes in madhya pradesh under PM awas yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश के 1.75 लाख परिवारों घर दिए:

भोपाल – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के 1.75 लाख घरों का शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया, यह मकान मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास यो जना के तहत बनाये गए थे, प्रधानमंत्री ने इस योजना के तहत घर पाने वाले तीन लोगों से बात भी की. इनमें धार जिले के सरदारपुर गांव के गुलाब सिंह, सिंगरौली जिले के प्यारेलाल यादव और ग्वालियर जिले के नरेंद्र नामदेव शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर बनाने में औसतन 125 दिन लगते हैं, लेकिन कोरोना के समय में इस योजना के तहत घरों को सिर्फ 45 से 60 दिन में ही बनाकर तैयार कर दिया गया, आपदा को अवसर में बदलने का ये सबसे अच्छा उदाहरण है, कोरोना काल में तमाम रुकावटों के बीच देशभर में 18 लाख घरों का काम पूरा किया गया.”

प्रधानमंत्री ने घर पाने वाले लोगों से कहा, “इस बार आप सभी की दीवाली और दूसरे त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी, कोरोनाकाल नहीं होता तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए आपके घर का एक सदस्य, आपका प्रधान सेवक आपके बीच होता, आज का कार्यक्रम मध्य प्रदेश समेत देश के सभी बेघर साथियों को एक विश्वास देने वाला पल है, जिनका अब तक घर नहीं, एक दिन उनका भी घर बनेगा, उनका भी सपना पूरा होगा.”

प्रधानमंत्री जे बताया इस योजना के तहत 12 हजार गांवों में घर तैयार किए गए हैं, 2022 तक सभी परिवारों को उनका अपना घर होने का लक्ष्य रखा है, सरकार को उम्मीद है कि मार्च 2022 तक 2 करोड़ घर बनकर तैयार हो जाएंगे.

समाचार साभार – दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *