भोपाल – राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की हालत बेकाबू हो गए हैं, आज बुधवार को 262 कोरोना के नए मामले सामने आने से हालात और बिगड़ गए हैं, सितंबर माह की शुरुआत से ही हर रोज 200-250 नए मरीज आये हैं, कोरोना के संक्रमण के कारण 28 लोगों की मौत हो गई है, राजधानी में अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 13244 हो गया है, कुल मरीज़ों में से आधे संक्रमित मरीजों को पता ही नहीं चला कि उन्हें कोरोना कैसे हो गया, जबकि ये मरीज न तो किसी संक्रमित के संपर्क में आए थे और न ही इनकी कोई कॉन्टैक्ट हिस्ट्री मिली है.
यह खुलासा स्वास्थ्य मंत्रालय की भोपाल कोविड पेशेंट कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की रिपोर्ट के अनुसार कुल 13244 मरीजों के संपर्क में 59374 लोग थे, इनमें 50923 सिम्टोमेटिक मरीज थे, वहीं 8884 मरीज हाई रिस्क श्रेणी के थे, स्वास्थ्य के अधिकारियों के अनुसार जिन 6052 मरीजों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नहीं मिल रही, उनसे शहर में हजारों लोगों को संक्रमण फैसले की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.