harbhajan singh pulls out of ipl wrote imptional message on twitter

हरभजन सिंह निजी कारणों से नहीं खेलेंगे IPL 2020, सोशल मीडिया पर लिखा- मुश्किल वक्त है, प्राइवेसी चाहता हूं:

नई दिल्ली – भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह की अब अपने हुनर का जादू IPL में नहीं दिखेगा, अपने फैन्स के बीच टर्बनेटर नाम से मशहूर हरभजन सिंह जिनको लोग प्यार से भज्जी भी कहते हैं, वो एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में खेलते हैं, लेकिन लोग अचम्भे में तब आ गए जब उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए शुक्रवार को अपना नाम IPL से वापस ले लिया, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिखे मेसेज में अपने निजी कारणों का हवाला दिया है, सुरेश रैना के बाद टूर्नमेंट से नाम वापस लेने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के वे दूसरे खिलाड़ी हैं.

उन्होंने ट्विटर पर लिखे अपने सन्देश में कहा – डियर फ्रेंड्स, मैं व्यक्तिगत कारणों से इस साल IPL नहीं खेल पाऊंगा, यह मुश्किल समय है और मैं कुछ प्राइवेसी की उम्मीद करूंगा, क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा, CSK प्रबंधन बेहद सहायक रहा है और मैं उनके शानदार आईपीएल की कामना करता हूं, सुरक्षित रहें और जय हिंद, हरभजन के IPL में नहीं खेलने पर पिछले कुछ समय से अनुमान लगाए जा रहे थे जिसको आज उन्होंने कन्फर्म कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *