भोपाल – मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है, चुनाव आयोग भी इन चुनावों की तैयारी में जुटा है, आज चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि बिहार के चुनाव के साथ ही मध्य प्रदेश में उपचुनाव होंगे, चुनाव आयोग के अनुसार 29 नवंबर से पहले चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
चुनाव आयोग के अनुसार पूरे देश में 65 सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है, जिसमें एक लोकसभा सीट भी शामिल है, चुनाव आयोग ने कहा कि कई राज्यों ने बाढ़ और महामारी की वजह से चुनाव टालने की मांग की थी, मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के इनपुट्स के बाद यह फैसला लिया गया है कि 29 नवंबर से पहले बिहार चुनाव करा लिए जाएंगे, इसके साथ ही सभी 65 सीटों पर उपचुनाव भी होंगे, ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि उपचुनाव भी बिहार चुनाव के साथ ही होंगे.
चुनाव आयोग के अनुसार जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया जाएगा, मध्य प्रदेश में 27 में 25 सीट कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद खाली हुए हैं, चुनाव आयोग की घोषणा के बाद सभी राजनैतिक पार्टियों में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है.
मध्य प्रदेश में उपचुनाव वाली 27 में से 16 सीट ग्वालियर-चंबल और बाकी के सीट मालवा और बुंदेलखंड में है.