India Banned 118 Chinese apps including PUBG

भारत ने चीनी ऐप्स पबजी समेत चीन के 118 और मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया:

नई दिल्ली – पूर्वी लद्दाख पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने तीसरी बार 118 चीनी मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया लगा दिया है, इस बार लोकप्रिय गेमिंग ऐप पबजी (PUBG) समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है भारत सरकार ने इन चीनी ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना है और इसी का हवाला देते हुए इन पर बैन लगाया है.

इस बार जिन चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें पबजी भी शामिल है जिसको भारत में लगभग 15 करोड़ बार डाउनलोड किया गया था, इसके अलावा लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, ऐपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल ऐप्स को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.

118 Banned Chinese apps

इस प्रतिंबंध की सूचना मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी ने आईटी ऐक्ट के सेक्शन 69A के तहत दी है सरकार ने आईटी ऐक्ट की इन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया है, सरकार के मुताबिक ये ऐप भारत की संप्रभुता, रक्षा और राज्यों की सुरक्षा व पब्लिक ऑर्डर के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थे.

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि यह बैन इन ऐप्स के बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद लगाया गया है, मंत्रालय ने कहा हमें कई ऐसी रिपोर्ट्स मिली थीं कि एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कुछ मोबाइल ऐप यूजर्स के डेटा को चोरी कर रही हैं और उन्हें लगातार देश से बाहर स्थित अपने सर्वर तक अवैध रूप से पहुंचा रही हैं.

भारत सरकार अब तक 224 चीनी मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबन्ध लगा चुकी है, जिसमे लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक भी शामिल है, जून के आखिर में भारत ने 59 मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था उसके बाद जुलाई माह में 47 और चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *