भोपाल – मध्य प्रदेश में अक्टूबर महीने में होने वाले विधानसभा उपचुनाव होने की संभावना है, इसे लेकर सभी दलों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है, BSP ने अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं, इधर खबरों के अनुसार कांग्रेस ने भी 27 में से 16 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार के नाम तय कर लिए हैं, जिनकी घोषणा कभी भी की जा सकती है, पूर्व मुख्यमंत्री और PCC Chief कमलनाथ ने इस सूची को केंद्रीय नेतृत्व के अंतिम फैसले के लिए भेजेंगे, उसके बाद अंतिम घोषणा की जाएगी, सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इन नामों पर अपनी मुहर लगा दी है.
मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की यह पूरी कोशिश है कि भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सके और ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल कि जा सकें, इसी लिए कमलनाथ ने काफी दिमागी कसरत के बाद AICC को नामों की सूची भेजने की तैयारी की है, 12 सीटों पर सिंगल नाम और 15 सीटों पर 2 से 3 नामों पर चर्चा चल रही है, कुछ सीटों पर पार्टी जातीय समीकरणों के कारण मामला फंसा हुआ है जिस पर माथापच्ची चल रही है, उम्मीद है जल्द ही उस पर भी उम्मीदवारों को फाइनल कर दिया जायेगा.और जल्दी उनके नामों ऐलान किया जायेगा.