भोपाल – केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मप्र में 10 हजार करोड़ रुपए से पांच नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है, उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं बुनियादी ढांचा निधि (CIRF) से भी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावित 700 करोड़ रुपए के कामों को स्वीकृत किया गया है, नितिन गडकरी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में कुल 11427 करोड़ रुपए से 1361 किमी की 45 सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किया, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए थे, नितिन गडकरी ने कहा कि प्रदेश में सड़क सम्बन्धी परियोजनाओं को केंद्र सरकार पूरा करेगी.
प्रदेश में हस्तशिल्प विकास और पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, यहां के प्रोजेक्ट मंजूर करने में देरी नहीं होगी, उन्होंंने 10 हजार करोड़ रु. के राष्ट्रीय मार्ग उज्जैन-झालावाड, सागरटोला-कबीर चबूतरा, बुदनी-रेहटी-नसरुल्लागंज, इंदौर-सनावद-बारेगांव और बोरगांव-बुरहानपुर-अकोला को स्वीकृति दी है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क निर्माण कार्यों की कुछ डीपीआर तैयार की जा रही हैं, जिन्हें जल्द मंजूरी मिलेगी.
मप्र को 2855 करोड़ रुपए की राशि CIRF में प्रदान की गई है, गडकरी ने कहा कि भारतमाला योजना के तहत 358 किमी लंबे चंबल अटल प्रोग्रेस-वे के लिए सभी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी, उन्होंने दिल्ली-मुंबई कॉरीडोर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह विश्व का सर्वाधिक लंबाई का एक्सप्रेस हाईवे होगा, एक लाख करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क से दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचना संभव होगा, इसको वर्ष 2023 के पूर्व इसे बनाने का लक्ष्य है.