भोपाल – भोपाल की रहने वाली 42 साल की सिंगापुर की NRI महिला को उसके पति द्वारा तीन तलाक देने का मामला सामने आया है, भोपाल के कोहेफिजा पुलिस थाने में उक्त महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई गयी है, महिला का आरोप हैं कि उसके पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शादी के 19 साल बाद घर से निकालते हुए व्हाट्सएप्प पर ही तलाक दे दिया.
इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पीड़ित महिला से शुक्रवार को शाम को मुलाकात की और उसकी व्यथा सुनी, मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित महिला को न्याय मिलेगा और उसके पति के खिलाफ काट्यवाही की जायेगी. उन्होंने कहा “मैं उस बहन को विश्वास दिलाता हूँ कि मध्यप्रदेश पुलिस उन्हें न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास करेगी”
पीड़ित महिला की शादी 2001 में नूर महल के फैज आलम अंसारी से हुई थी, उसके बाद वे सिंगापुर चले गए, पांच साल सिंगापुर रहने के बाद वे मलेशिया गए, जहां उन्हें एक बेटे का जन्म हुआ, 2012 में वे बेंगलुरू आ गए जहां उनके 2015 में एक और बेटा हुआ, उसका पति बेंगलुरू के एक होटल में मैनेजर है, वहीँ से उसके पति फैज आलम अंसारी ने 12 जून को फोन व्हाट्सएप्प के जरिये तलाक दे दिया था
मुख्यमंत्री शिवराज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह अपनी इस बहन को न्याय दिलाऊंगा।इसके लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात करूंगा। डीजीपी से बात की है। उन्होंने उन्हें बेंगलुरू पुलिस से संपर्क कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। शिवराज ने इसको लेकर ट्वीट किया है।