kamal nath elected leader of opposition in state assembly

मध्यप्रदेश विधानसभा में कमलनाथ को विपक्ष का नेता घोषित किया गया:

भोपाल – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को बुधवार को औपचारिक तौर पर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष घोषित कर दिया गया है.

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को विधानसभा में विपक्ष का नेता घोषित कर दिया है, रामेश्वर शर्मा ने बताया, ‘विधानसभा सचिवालय को बुधवार को कांग्रेस से इस संबंध में एक पत्र मिला है। पत्र का तुरंत संज्ञान लेते हुए कमलनाथ को प्रदेश विधानसभा में विपक्ष का नेता घोषित कर दिया गया है.’

प्रदेश के गृहमंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को बधाई दी और कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि विपक्ष राज्य के विकास में जिम्मेदार और सकारात्मक भूमिका निभाएगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *