Indore ranked No 1 in cleanest city 2020

इंदौर ने सफाई में चौथी बार नंबर वन का खिताब जीता, देश के 4242 शहरों को पछाड़ा, शहर में जश्न:

नई दिल्ली – इंदौर के लोगों के लिए एक बार फिर गौरव का क्षण आया है सफाई के इंडेक्स में इंदौर लगातार चौथी बार देश में नंबर -1 बन गया है, केंद्रीय शहरी विकास हरदीप पुरी की मौजूदगी में गुरुवार को दिल्ली में ऑनलाइन कार्यक्रम में इस परिणाम की घोषणा की गई. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर महाराष्ट्र का नवी मुंबई आया है.

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 लीग के तीनों क्वार्टर में भी इंदौर अव्वल रहा था, भोपाल में वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और पूर्व निगमायुक्त आशीष सिंह मौजूद रहे, इस बार मध्य प्रदेश को कुल 10 पुरस्कार मिले हैं, इनमें इंदौर के अलावा भोपाल, जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन, नगर पालिका सिहोरा, नगर परिषद शाहगंज, नगर परिषद कांटाफोड़ और छावनी परिषद महू कैंट शामिल हैं.

इस खबर के आते ही इंदौर शहर में जश्न का माहौल है, लोगों ने मिठाई बाँट कर और पटाखे फोड़ कर अपनी ख़ुशी का इजहार किया, लोगों ने बहुत सी जगह रंगोली बना कर भी इस जश्न में रंग भरने की सकारात्मक कोशिश की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *