Sushant Singh Rajput Enquiry handed over to CBI by supreme court

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में CBI जांच का आदेश दिया, मुंबई पुलिस को केस CBI को सौंपने का आदेश:

नई दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में सुशांत सिंह आत्महत्या/हत्या के मामले की जांच का आदेश CBI को दे दिया है, कोर्ट ने ऐक्टर की मौत की जांच मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी है, सुशांत सिंह राजपूत का परिवार लम्बे समय से इस मामले की जांच CBI से कराने की मांग कर रहे थे, हालाँकि बिहार सरकार ने पहले ही बिहार सरकार ने कर दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्ल फ्रेंड की याचिका भी रद्द कर दी जिसमे सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार में दर्ज FIR को मुंबई ट्रांसफर करने की गुहार लगायी गयी थी.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे, दोनों के बीच मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली, पुलिस कमिश्नर ने गृह मंत्री अनिल देशमुख से भी मुलाकात की, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र डीजीपी सुबोध कुमार जायसवाल को भी मिलने बुलाया है.

सुशांत सिंह राजपूत केस में शुरुआत से ही मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे थे, 67 दिन बीत जाने के बाद भी मुंबई पुलिस की जांच महज पूछताछ से आगे नहीं बढ़ पायी, जिसकी हर जगह आलोचना भी हुई, और यही बात सुप्रीम कोर्ट में उसके खिलाफ गयी, इसी लिए सुशांत के परिवार ने भी मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा न करते हुए रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस में FIR दर्ज कराई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *