भोपाल/नई दिल्ली – कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज पर निगरानी के लिए एक कमेटी बनाई है, जिसमें मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को शामिल किया है, उनके अलावा जयराम रमेश, पी. चिदंबरम, डॉ. अमर सिंह और गौरव गोगोई को भी इस टीम में शामिल किया गया हैं, दिग्विजय सिंह 2018 के पहले कांग्रेस कमेटी के सबसे ताकतवर महासचिवों में से एक थे पर मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया उभर के बाद दिग्विजय सिंह का कद काम हो गया था, पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने से उनके उदय का रास्ता साफ़ हो गया.
काफी लंबे वक्त से कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के पास संगठन में कोई जिम्मेदारी नहीं थी, अब कांग्रेस ने एक 5 सदस्यीय टीम गठित की है, जिसमें दिग्विजय सिंह को जगह मिली है. दिग्विजय सिंह के दोबारा राज्यसभा में सांसद निर्वाचित होने के बाद उनका कद भी कांग्रेस में बढ़ा है, कांग्रेस हाईकमान ने दिग्विजय सिंह को मोदी सरकार द्वारा अध्यादेशों से कानून बनाने की कार्रवाई की निगरानी के लिए बनी 5 सदस्यीय समिति में भी शामिल कर लिया है.