भोपाल – भोपाल के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में 74 वां स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया और परेड की सलामी ली, उन्होंने राज्य में राम वन गमन पथ और रामायण सर्किट विकसित करने की घोषणा की जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, परेड की सलामी ली, मुख्यमंत्री ने राज्य में चंबल प्रोग्रेस-वे के साथ नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा – “हम राम गमन पथ, रामायण सर्किट का विकास करेंगे, अमरकंटक सर्किट, तीर्थंकर सर्किट, मां नर्मदा परिक्रमा भी विकसित करेंगे, इससे राज्य में पर्यटन के विकास को भादवा निलेगा, इससे रोजगार भी पैदा होंगे,” उन्होंने कहा कि राम गमन पथ को दोबारा से देखेंगे, रामगमन पथ के निर्माण का प्रस्ताव चित्रकूट में है.
मुख्यमंत्री ने कहा – नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है, नर्मदा के विकास के साथ साथ प्रदेश में नर्मदा एक्सप्रेस-वे विकसित करने का वादा भी किया गया, इस एक्सप्रेस-वे के साथ साथ औद्योगिक क्लस्टर भी बनाए जाएंगे, जहां पर निवेश आएगा, इसका विकास चंबल प्रोग्रेस-वे की तर्ज पर ही किया जाएगा, ये एक्सप्रेस-वे राज्य के लिए समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबल प्रोग्रेस-वे मध्यप्रदेश के लिए वरदान सिद्ध होगा, मुरैना, भिंड, श्योपुर जिले से होकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा तक यह नया प्रोग्रेस बनेगा.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा ‘लॉकडाउन होते हुए भी प्रदेश के अन्नदाताओं बड़ी कठनाइयों के बावजूद वृहद स्तर पर गेहूं उपार्जन किया और राज्य ने भी रिकॉर्ड 129 करोड़ मीट्रिक टन गेहूं खरीदा, 24,000 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि किसानों को दी गई.’
मुख्यमंत्री ने बहुत सारी परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया, उन्होंने कहा मध्यप्रदेश ने स्वच्छता अभियान में नए रिकॉर्ड बनाए हैं, इंदौर की जनता ने शहर को लगातार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाये रखा है, मेट्रो रेल, नल-जल, सोलर पावर पर भी तेजी से कार्य जारी है. मुख्यमंत्री ने लड़कियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना फिर से शुरू करने की घोषणा की.