Mahendra Singh dhoni announces retirement from international cricket

महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनैशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर किया ऐलान

नई दिल्ली – पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो द्वारा इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है, धोनी ने आखिरी बार अपना वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, समाचारपत्रों में उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं और यह माना जा रहा था कि वे 2022 में क्रिकेट के वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे, पर आज यकायक उनके इस एलान ने लोगों को चौंका दिया है ख़ास कर उनके फैंस को. आज जब वे आईपीएल के लिए वह चेन्नै कैंप में शामिल होने पहुंचे तो उन्होंने अपने फैसले का ऐलान कर सबको चौंका दिया.

धोनी ने दिसंबर 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, धोनी ने वर्ल्ड कप के बाद दो महीने का ब्रेक लिया था, वह वेस्ट इंडीज दौरे पर टीम के साथ नहीं थे और भारतीय सेना के साथ काम करने चले गए थे, धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं खेलने का फैसला किया. इंटरनेशनल क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद उनके प्रशंसक उनको IPL में देखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *