इंदौर – पूरी दुनिया में मशहूर शायर राहत इंदौरी का अभी थोड़ी देर पहले इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया है, राहत इंदौरी को कोरोना से संक्रमित होने के बाद इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में कल भर्ती कराया गया था, और आज उनका बेहद दुखद निधन हो गया है, इस खबर के आते ही पूरे देश और प्रदेश में शोक की लहर है, प्रदेश के सभी नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
रविवार को राहत इंदौरी की तबियत खराब होने के बाद एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको अरबिंदो अस्पताल में सोमवार को शिफ्ट कर दिया गया था, आज सुबह खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी, इसके साथ ही उन्होंने लोगों से निवेदन किया था कि मुझे और मेरे परिवार को कोई फोन नहीं करे, राहत इंदौरी को पहले से भी कई तरह की बीमारी थी, वह पहले से ही शुगर और दिल के रोग से .पीड़ित थे,
अरबिंदो अस्पताल के डॉक्टर विनोद भंडारी ने प्रेस को बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें 2 बार दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती चली गयी, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका, डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें 60 फीसदी निमोनिया भी था, जिसकी वजह से उनका 70 प्रतिशत लंग खराब हो चूका था , कोविड पॉजीटिव होने की वजह से उनकी हालत और खराब हो गयी थी.
खबर के अनुसार राहत इंदौरी रविवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था पर कोविड रिपोर्ट आने के बाद वह अरबिंदो अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद उन्होंने ट्वीट करके कहा था “दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं, एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी”.