fir against congress mla jitu patwari for tampering with a photograph of Prime Minister Modi

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ की छेड़छाड़, इंदौर में केस दर्ज:

इंदौर – कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का नाम अक्सर विवादों में आता रहता है, इस बार उनकी मुश्किलें थोड़ी ज्यादा बढ़ने वाली है, क्योंकि पिछले 15 दिनों के अंदर उन्होंने 2 बार प्रधानमंत्री मोदी की फर्जी तस्वीर ट्विटर पर साझा की हैं, उन्होंने राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर प्रधानमंत्री की एक फर्जी तस्वीर शेयर की थी जिसमे प्रधानमंत्री मोदी को एक कटोरा लिए दिखाया गया था, इस फोटो को लेकर काफी विवाद हुआ था हालांकि विवाद बढ़ने के बाद जीतू पटवारी ने उस विवादस्पद फोटो को डिलीट कर दिया.

इसी फोटो को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने इंदौर में जीतू पटवारी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, उनके ऊपर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है, जीतू पटवारी के खिलाफ छत्रीपुरा पुलिस ने भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की शिकायत पर धारा 188 और 464 के तहत मामला दर्ज किया है, पुलिस ने कहा कि जीतू पटवारी ने पीएम की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है.

इस विवादित फोटो में बेरोजगारी के मुद्दे पर जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में एक कटोरा थमाते हुए शेयर की थी, उस पर उन्होंने कुछ अभद्र टिप्पणी भी की थी, जीतू ने इस फोयो को राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान का बताया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मेंइस पूरे भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कहीं भी कटोरा नहीं था.

इससे पहले जीतू पटवारी ने एक प्राइवेट जेट प्लेन के अंदर की लग्जरी इंटीरियर की तस्वीर शेयर करते हुए उसे प्रधानमंत्री के सरकारी हवाईजहाज का बताया था, जो फैक्ट चेक में गलत पाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *