IPL will staert 19th September UAE

UAE में 19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल, 10 नवंबर को फाइनल, UAE के तीन स्टेडियमों में होंगे मैच

नई दिल्ली – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की संचालन परिषद ने रविवार को ने फैसला किया है कि IPL इस साल संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से होगा, कोविड को ध्यान में रख कर यह फैसला लिया गया है कि मैच के दौरान कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आने की स्थिति में कितने भी खिलाड़ियों को बदलने की मंजूरी दे दी है, आईपीएल संचालन परिषद (जीसी) ने रविवार को हुई ‘वर्चुअल’ बैठक में फैसला किया कि सरकार की मंजूरी मिलने की स्थिति में (अगले दो दिन में मिलने की उम्मीद) टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जायेगा, 10 नवंबर को फाइनल होगा, IPL के मैचों को तीन स्टेडियमों (दुबई, शारजाह और अबुधाबी) में खेले जाएंगे.

टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी दिन में दो मैच खेले जाएंगे, जो शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होंगे, फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा, अधिकारी ने कहा कि सख्त प्रोटोकॉल्स को देखते हुए इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि मैचों के बीच में अच्छा अंतर हो, 10 डबल हेडर प्लान किए गए हैं, बोर्ड ने कहा, ‘महिला टी20 चैलेंजर भी यूएई में होगा और इमसें तीन टीमें होंगी जिसमें आईपीएल प्लेऑफ हफ्ते में चार मैच खेले जाएगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *