amit shah found covid positive

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए, गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती:

नई दिल्‍ली – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, उन्‍होंने स्वयं रविवार शाम को अपने ट्वीट में यह जानकारी दी, उन्होंने अपने ट्वीट में कहा मेरी तबियत ठीक है पर कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखाई दिए हैं और रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, खबर के अनुसार उनकी तबीयत तो ठीक है लेकिन डॉक्‍टर्स के कहने पर उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया जा रहा है, उन्‍होंने लोगों से अनुरोध किया जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आएं हों, वे खुद को आइसोलेट करवा कर अपनी जांच कराएं. खबर यह है कि उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देश में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से ही अमित शाह इसकी मॉनिटरिंग में लगे हुए थे, राजधानी दिल्‍ली की स्थिति जब खतरनाक स्थिति तक पहुँच गयी थी तब उन्‍होंने पर्सनली उसको मॉनिटर किया. वह गृह और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारियों संग बैठक कर कोविड-19 की ताजा स्थिति हर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों से हर अपडेट लेते थे, लॉकडाउन के बाद देश में अनलॉक की प्रक्रिया के लिए बनायी गयी गाइडलाइंस तैयार करवाने में भी शाह की अहम भूमिका रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *