भोपाल – प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बात की पुष्टि होने के बाद कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने जाएंगे इस बात को लेकर बयानबाजी और सियासत दोनों शुरू हो गई है, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया है जिसमे उन्होंने कहा था “कुछ लोग (नरेंद्र मोदी) सोचते हैं राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जाएगा” इसके बाद पवार के बयान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तीखा जवाब दिया है, उन्होंने शरद पवार को राम द्रोही तक कह डाला
उमा भारती सोमवार को सीहोर में प्रसिद्द प्राचीन गणेश मंदिर आयी हुई थीं जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की, उमा ने कहा कि पवार का यह बयान राम द्रोही है, ये बयान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नहीं, भगवान राम के खिलाफ है.
जैसा कि विदित है उमा भारती राम मंदिर आंदोलन से शुरू से जुड़ी रही हैं, उनका आध्यात्मिक और भावनात्मक रूप से राम जन्म भूमि और राम मंदिर से स्वाभाविक लगाव और जुड़ाव दोनों है, अगर पवार ने केंद्र सरकार पर अपने मुस्लिम वोट बैंक को देखते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है तो भाजपा की तरफ से उसका जवाब देना स्वाभाविक है, शरद पवार ने कहा था कि हमें ये फैसला करना होगा क्या ज्यादा जरूरी है, कोरोना को खत्म करने के लिए सरकार को काम करना चाहिए, यही उसकी प्राथमिकता में होना चाहिए, कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जाएगा, फिलहाल, सरकार लॉकडाउन से अर्थव्यवस्ता को हुए नुकसान पर ध्यान दें, अर्थव्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है.
पवार के इसी बयान पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि उनके बयान राम द्रोही को रामद्रोही ठहरा दिया, उमा भारती ने कहा प्रधानमंत्री मोदी अगर 2 घंटे के लिए अयोध्या आ जाएंगे, तो इसमें कौन-सी अर्थव्यवस्था बिगड़ जाएगी, प्रधानमंत्री वे व्यक्ति हैं जो 4 घंटे से ज्यादा नहीं सोते, बाकी के घंटे सिर्फ काम करते हैं, मैं जानती हूं कि वे प्लेन में भी फाइलें देखेंगे और जरूरी काम निपटाएंगे.
समाचार साभार – दैनिक भास्कर