Corona Positive Diabetic Patients

कोरोना से मरने वाले डायबिटिक रोगियों में हाई डायबिटिक मरीजों की संख्या सबसे अधिक:

जिन लोगों को डायबिटीज या शुगर की की बीमारी है उन्हें ज्यादा अलर्ट रखने की ज्यादा जरूरत है, उन्हें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि कोरोना संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए यदि आपके डॉक्टर आपको कोविड-19 का टेस्ट कराने की सलाह दें तो ऐसा जरूर कराएं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, डायबिटीज के सारे रोगियों को कोरोना से खतरा नहीं है, डायबिटीज के उन्हीं रोगियों की कोरोना संक्रमण होने पर मृत्यु हुई, जिन्होंने शुरुआती स्तर पर अपनी बिगड़ती सेहत पर ध्यान नहीं दिया, यदि ये लोग सतर्कता बरतते हुए डायबिटीज को कन्ट्रोल रखते हैं या और शुरुआती स्तर पर ही डॉक्टर्स से संपर्क करते तो इनकी शुगर को खतरनाक स्तर तक पहुंचने से रोका जा सकता था.

चिकित्सकों का कहना है कि अगर डायबिटीज के मरीज कोरोना संक्रमित हो जाते हैं और अगर शुरुआती स्तर पर ही सही दवाएं और देखभाल मिल जाए तो इनकी शुगर को नियंत्रित किया जा सकता है और कोरोना मरीज ठीक हो सकते हैं. बीमारी के दौरान अगर शुगर नियंत्रित रहेगी तो कोरोना संक्रमण का इलाज दवाओं द्वारा आराम से किया जा सकेगा, इसलिए शुगर के रोगियों को कोरोना से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसकी जगह अपनी हेल्थ को लेकर सतर्कता बरतनी चाहिए, साथ ही अपनी रेग्युलर डायट की जांच करते रहना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *