T20 Men's cricket tournament Australia postponed

कोरोना वायरस की महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाला T20 वर्ल्ड कप स्थगित:

नई दिल्ली – दुनियाभर में फैले घातक कोरोना वायरस की महामारी के कारण इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के बोर्ड ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर यह फैसला ले लिया गया कि इस वर्ष T20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया जाए, इस टूर्नमेंट का आयोजन इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होना था.

आईसीसी ने अपने एक बयान में बताया कि पुरुष T20 वर्ल्ड कप अब अगले साल अक्टूबर – नवंबर में आयोजित किया जाएगा, वहीं, फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा.

नए स्केडुल के अनुसार वर्ल्ड कप-2022 अब अक्टूबर-नवंबर 2022 में खेला जाएगा, फाइनल मैच 13 नवंबर 2022 को होगा, आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर- नवंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा जिसका फाइनल 26 नवंबर को होगा.

टी20 वर्ल्ड कप इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के होना था, इसी को लेकर आईसीसी बोर्ड की पिछली बैठक 25 जून को हुई थी लेकिन तब फैसला टाल दिया गया था, बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इससे उम्मीद है कि आईपीएल-2020 का आयोजन हो सकता है.

समाचार साभार – नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *