पन्ना – मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले बेहद बुलंद हैं बेखौफ अपराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के एक एटीएम को डायनामाइट से उड़ा दिया, इस घटना अपराधियों ने सिमरिया थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया है, बताया जा रहा है कि एटीएम में तैनात गार्ड को अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया था और एटीएम मशीन को डायनामाइट से उड़ा दिया
एटीएम मशीन को डायनामाइट से उड़ा देने के बाद अपराधियों में एटीएम में रखे 23 लाख रुपये को लूटा और वहां से फरार हो गए, अपराधी इतने शातिर थे कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक स्प्रे डाल दिया था, एटीएम के गार्ड के अनुसार दो नकाबपोश बंदूकधारी वहां आये और उन्होंने उसको बंधक बनाकर मशीन को डायनामाइट से उड़ा दिया
नोट करने वाली बात यह है कि घटना स्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर ही सिमरिया थाना स्थित है, ऐसे में इस घटना पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कैसे अपराधियों ने थाने के बगल में स्थित एटीएम को इस तरह से लूटने का दुस्साहस दिखाया, लोग इस बात का आश्चर्य भी कर रहे है कि घटना के बारे में पुलिस को भनक तक आखिर क्यों नहीं लगी, पास में लगे सीसीटीवी के जो फुटेज के सहारे पुलिस आगे की जांच कर रही है, इसके साथ ही पुलिस गार्ड से भी पूछताछ कर रही है.