नई दिल्ली – भारत सरकार ने जब से 59 चीनी ऐप्स बंद करने के फैसला लिया है तभी से चीनी कंपनियों का भारत में बुरा समय शुरू हो चूका है, चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने भारत से यूसी ब्राउजर (UC Browser), वीमैट (Vmate) और यूजी न्यूज (UC News) का कारोबार बंद कर दिया है, इस खबर के आते ही हंगामा हो गया है जिससे चीनी कंपनियों की घबराहट नजर आ रही है, अलीबाबा ने यूसी ब्राउजर के कर्मचारियों को औपचारिक तौर पर बोल दिया गया है कि कंपनी अपने ऑपरेशंस भारत में बंद कर रही है, कंपनी ने गुरुग्राम और मुंबई के अपने ऑफिस बंद करने की घोषणा भी की ह।
कंपनी ने 15 जुलाई को अपने कर्मचारियों को एक लेटर भेजकर इसकी सूचना दी थी जिसमे कहा गया है कि कंपनी का यह फैसला भारत सरकार द्वारा UCWeb और Vmate पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण है, यूसी ब्राउजर Alibaba के अधीन काम करने वाली कंपनी है, इस ऐप का इस्तेमाल भारत में गूगल के बाद सबसे ज्यादा किया जाता थ।
मीडिया की खबरों के अनुसार, यूसी ब्राउजर के कर्मचारियों को यह भी कहा गया है कि कंपनी उन्हें कंपनसेट करेगी, यानी कि तनख्वाह की रकम का हिस्सा या कुछ महीने की तनख्वाह दी जाएगी, हाल ही में भारत-चीन विवाद के बाद भारत सरकार ने आंतरिक सुरक्षा का हवाला देते हुए चीन के 59 ऐप्स पर पाबंदी लगा दी थी। हालांकि सरकार ने इन सभी कंपनियों को सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए कहा थ। इस बीच अलीबाबा ने बिना कोई सफाई दिए ही कारोबार समेटने का फैसला किया ह, अलीबाबा दुनिया की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी है जिस के संस्थापक जेक मा हैं,