भोपाल – मध्यप्रदेश के गुना में कालेज की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची पुलिस द्वारा किसान दंपति की लाठियों से बर्बर पिटाई का मामला टूल पकड़ गया है और सरकार की भी काफी किरकिरी हुई है, जिसके बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शिवराज सिंह सरकार ने कार्रवाई करते हुए 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, गत मंगलवार को गुना कैंट इलाके में कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के दौरान वहां खेती कर रहे किसान दंपती ने कीटनाशक पी लिया था, इसी झगडे की आप धापी के दौरान पुलिस ने किसान के रिश्तेदारों पर लाठीचार्ज कर दिया था.
पुलिस की इस कार्यवाही के बाद सोशल मीडिया और टीवी पर इस कार्यवाही के बाद के वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया हुई, इससे इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं, इसके साथ ही तत्काल कार्रवाई करते हुए सरकार ने गुना के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है.
उधर गुना काण्ड में दलितों की पिटाई पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की लड़ाई इसी सोच व अन्याय के खिलाफ है, राहुल गांधी ने घटना से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है’. प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर कर आरोप लगाया, ‘ गरीबों पर हमला, दलितों पर हमला, किसान पर हमला, लोकतंत्र पर हमला, यही तो है बीजेपी का चाल, चेहरा और चरित्र’ प्रियंका ने कहा, ‘इस अन्याय के ख़िलाफ कांग्रेस जी-जान से लड़ेगी’,
यह घटना सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुई थी, घटना गुना के जगनपुर क्षेत्र में एक सरकारी मॉडल कॉलेज के निर्माण के लिये निर्धारित सरकारी जमीन पर किये गए अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की कथित तौर पर दलित दंपति की पिटाई से सम्बंधित थी. किसान इस बात पर अड़ा था कि उसको फसल काटने तक की मोहलत दी जाए क्योंकि उसने फसल के लिए कर्जा लिया हुआ है पर प्रशासन उसी वक्त उसको खाली कराना चाहता था. जिसके विरोध में किसान दंपति ने मंगलवार को कीटनाशक पी लिया था.
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात गुना के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं.