pyare miyan minor girls rape accused

नाबालिग लड़कियों का रेपिस्ट पत्रकार प्यारे मियां श्रीनगर से गिरफ्तार, कई सफेदपोश लोग होंगे बेनकाब:

भोपाल – पत्रकारिता की आड़ में नाबालिग लड़कियों से घिनौना काम करने वाला पत्रकार प्यारे मियां को मध्यप्रदेश पुलिस ने श्रीनगर से जम्मू कश्मीर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है, प्यारे मियां को लेकर भोपाल पुलिस शीघ्र ही भोपाल पहुंचेगी, उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी से इस मामले में शामिल कई सफेदपोश लोगों का पर्दाफाश होगा. यह सूचना भोपल साउथ के एसपी साईं कृष्ण थोटा ने पत्रकारों को दी.

पिछले दिनों भोपाल में नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण का मामला आया था जिसके बाद पूरे मध्यप्रदेश में तहलका मच गया था. तहकीकात करने पर इसमें तथाकथित सफेदपोश पत्रकार प्यारे मियां का नाम सामने आया था, गिरफ्तारी से बचने के लिए वह फरार हो गया था. पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कई टीमें छानबीन कर रही थीं और एसआईटी का गठन भी किया था, पुलिस प्रशासन ने और कड़ी कार्यवाही करते हुए उसकी अवैध संपत्ति को भी जमीदोंज कर दिया था और उस पर इनाम भी घोषित कर दिया था.

दरअसल, पिछले दिनों भोपाल के रातीबड़ा इलाके में 5 लड़कियां शराब के नशे में स्कूटी से भटकती मिली थीं, पुलिस जब उनसे पूछताछ शुरू की तब इन नाबालिग लड़कियों ने खुलासा किया था बर्थडे पार्टी में शराब पिलाकर प्यारे मियां ने उनके साथ रेप किया है, घटना के तुरंत बाद पुलिस ने प्यारे मियां के ऊपर कार्रवाई शुरू कर दी. मामले के प्रकाश में आते ही प्यारे मियां के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई, उसका सरकारी बंगला छीन लिया गया, साथ ही उसकी अधिमान्यता भी रद्द कर दी गई.

जैसा कि पता चला प्यारे मियां देह व्यापार में भी लिप्त था उसने उसने देह व्यापार के धंधे से करोड़ों की कमाई भी की थीऔर उसने कई अवैध संपत्ति भी बना ली थे जिसको भी ध्वस्त कर दिया गया है, अब भोपाल आने के बाद उससे पूछताछ की जायेगी. लड़कियों ने खुलासा किया है कि प्यारे मियां उनको कई पार्टियों में भेजते था, जहां उनके साथ गलत काम किया जाता था, इसके साथ ही लड़कियों को लेकर प्यारे मियां विदेश भी जाता था. उसकी गिरफ्तारी से कई नकाबपोशों के चेहरे से नकाब उतरने की पूरी संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *