मध्य प्रदेश के एक दूल्हे की अजब शादी का मामला प्रकाश में आया है और वायरल हो गया गया है, संदीप नाम के इस शख्स ने एक ही मंडप में दो लड़कियों के साथ सात फेरे लेकर सबको हैरान कर दिया, भारत में सामान्यतः ऐसी शादियों की कानूनी और सामाजिक तौर पर मान्यता नहीं है, पर ऐसा वास्तव में हो गया है, दरअसल हुआ यूँ एक लड़की संदीप की प्रेमिका थी तो थी तो दूसरी माता पिता की पसंद, अब आखिर क्या किया जाए, तो रास्ता यह निकाला गया कि संदीप की शादी दोनों युवतियों से करा दी गयी,यह अनोखा मामला मध्य प्रदेश के के बैतूल जिले का है, जहां रहने वाले संदीप उइके ने 8 जुलाई को जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर घोडाडोंगरी ब्लॉक के केरिया गांव में यह शादी रचाई.
केरिया गांव के रहने वाले संदीप की की शादी जिन दो युवतियों से हुई है, उसमें एक होशंगाबाद जिले और दूसरी घोडाडोंगरी ब्लॉक के कोयलारी गांव की रहने वाली है, संदीप, होशंगाबाद की युवती से तब कॉन्टेक्ट में आया था, जब वो भोपाल में पढ़ाई कर रहा था.
यह मामला तब पंचायत में गया, पंचायत ने तीनों परिवारों से बात की, दोनों युवतियों के परिवार वालों को दोनों की शादी एक ही युवक से किये जाने में कोई आपत्ति नहीं थी, दोनों लड़कियां भी संदीप के साथ रहने को राजी हो गयीं, तो फिर उनकी शादी करा दी गयी.