ग्वालियर – उत्तर प्रदेश का दुर्दांत गैंगस्टर विकास दुबे जो 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में वांछित है, जिसकी तलाश में ३ राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर है, गैंगस्टर विकास दुबे पिछले 5 दिनों से फरार है, उत्तर प्रदेश पुलिस की लगभग 30 टीमें उसके पीछे लगी हैं, यूंपी पुलिस ने उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया है, मुरैना के पास उसकी 3 कारण संदिग्ध हालत में खड़ी पायी गयीं थीं ऐसे में यूपी पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि विकाश दुबे चंबल इलाके में छुपा हो सकता है, यूपी पुलिस के अधिकारी लगातार चंबल जोन के अधिकारियों से संपर्क में हैं, चंबल इलाके के जिलों में पुलिस भी सघन जांच अभियान चला रही है, क्योंकि चंबल के जिले यूपी और राजस्थान के बॉर्डर से लगते हैं.
मध्य प्रदेश पुलिस को मिले इनपुट्स के आधार पर चम्बल से लगे सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है, सीमावर्ती चेक पोस्ट पर हर आने-जाने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है, क्योंकि ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके से एक बार विकास दुबे की गिरफ्तारी हो चुकी है, समझा जा रहा है इस इलाके में उसके अच्छे संपर्क भी और कुछ लोग उसकी मदद भी कर सकते हैं, ऐसे वह बीहड़ के इलाके में शरण ले सकता है.
चंबल रेंज के आईजी मनोज शर्मा ने कहा कि हमारे पास अभी विकास दुबे के बारे में कोई ठोस सूचना नहीं है पर हम हाई अलर्ट पर हैं, कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा.