भोपाल – प्रदेश में कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए हो रहे प्रयासों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डोर टू डोर कैम्पेन “किल कोरोना” सर्वे शुरू करने का निर्देश सभी जिलाधिकारियों को जारी किया गया है, इस डोर टू डोर सर्वे के अभियान में कोरोना के साथ साथ मलेरिया और अन्य रोगों की पहचान भी की जायेगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना की वर्तमान में स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किये, मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में अधिकाधिक सेंपलिंग की जायेगी, उन्होंने आशंका व्यक्त की इस सर्वे से पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या निश्चित रूप से बढ़ेगी, लेकिन राज्य सरकार हर रोगी को आवश्यक उपचार उपलब्ध कराएगी.